22 Views
अगरतला, 09 अगस्त (हि.स.)।अगरतला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है।
जीआरपी सूत्रों ने आज बताया है कि चार बैग और दो बोरे से 37 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म से जब्त किया। गौरतलब है कि अगरतला से ट्रेन के जरिए गांजा की तस्करी की जानी थी।
गांजा को देश के दूसरे राज्यों में तस्करी करके ले जाया जाना था। पुलिस को देखकर तस्कर मौके से भाग गए।
जीआरपी ने गांजा को अपने कब्जे में लेने के साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।