266 Views
इस साल विजयदशमी को शहीद मंगल पांडेय चौक के निकट घुंघूर, शिलचर स्थित रुद्र महायज्ञ स्थल पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाएगा। विगत 7 अक्टूबर को घुंघूर स्थित अजय नूनिया के आवास पर पुतला दहन कार्यक्रम हेतु स्थानीय लोगो को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमे संयोजक: शिव शंकर नुनिया, सहसंयोजक: सूरज नुनिया व शिवकुमार, कोषाध्यक्ष: राहुल नुनिया व दिलीप कुर्मी, सदस्यगण: राजन कुंवर, अजय नुनिया, निर्मल ग्वाला, रितेश नुनिया, दीपक यादव, कल्याण हजाम, सुकुमार सोनार, रामनाथ नुनिया, सूरज नुनिया-२, दयाराम नुनिया, रामदुलार नुनिया, एवं संजीव नुनिया शामिल है। उल्लेखनीय हैं कि,हिंदू धर्म में हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरे का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान देशभर में रावण के पुतले का दहन किया जाता है। हिंदू धर्म में दशहरे के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक माना जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था। कमेटी गठन हेतु सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे, हिंदीभाषी समन्वय मंच के महासचिव दिलीप कुमार, अन्य पदाधिकारी रामनारायण नूनिया, गणेश लाल छत्री, सुभाष चौहान, अनंत लाल कुर्मी, अजय नुनिया, सूरज नुनिया, शिवशंकर नुनिया, राहुल नुनिया, रितेश नुनिया, सुकुमार सोनार, शिवकुमार, दिलीप कुर्मी, निर्मल ग्वाला व अन्य।