फॉलो करें

दिलखुश चाय बागान में अजगर पकड़ा गया 

44 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर,  9 नवंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का दिलकुश चाय बगान के युवक बाबुल चाशा ने  सात फुट लंबे एक अजगर को पकड़ा।  दिलकुश 6 नंबर वार्ड के निवासी बाबुल चाशा के घर में घुसकर कई दिनों तक कई मुर्गियों, खरगोशों और खरगोश के बच्चों को खा गया।लेकिन सांप को पकड़ना संभव नहीं हो सका। बाबुल चाशा के घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं, यह सोचकर कि सांप कभी भी बच्चों पर हमला कर सकता है, बाबुल चाशा ने शनिवार को अपने घर के एक पेड़ में सांप को देखा। उसने काफी मशक्कत के बाद बीस फीट ऊपर पेड़ चढ़कर पेड़ की शाखा काट दी और सांप को हाथ से पकड़ लिया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से लखीपुर वन विभाग कार्यालय में आकर सांप को वन विभाग के कार्यकर्ताओं को सौंपा। वन विभाग ने जानकारी दी है कि सांप को झुजांग हिल्स के जंगल में छोड़ा जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल