फॉलो करें

दिल्ली: जी-20 के लिए तैयार किए गए भारत मंडपम में फुव्वारों से पीतल के 24 नोजल चोरी

32 Views

नई दिल्ली। जी-20 के दौरान भारत मंडपम् और आसपास के इलाकों में सजावट के लिए जो फव्वारे लगाए थे, उनकी मेंटिनेंस तो दूर पीडब्ल्यूडी उन्हें सुरक्षित भी नहीं रख पा रही है। भारत मंडपम् के गेट नंबर 4 के पास जो बड़ा फाउंटेन लगाया गया था, एक ही रात में उसके 24 नोजल चारी हो गए हैं। राजघाट के पास भी जो तीन फाउंटेन लगे हैं, उनके भी नोजल चोरी होने की शिकायतें आई हैं। दिल्ली गेट के पास लगे फाउंटेन कई दिनों से पानी के अभाव में बंद हैं।

​पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, भैरो मार्ग पर सबसे बड़ा फाउंटेन बनाया गया है, जिसमें 24 छोटे-छोटे फाउंटेन हैं। सोमवार रात सभी फाउंटेन के नोजल किसी ने चुरा लिए। इसके पहले भी प्रगति मैदान के आसपास लगे फाउंटेन से नोजल चोरी होने की शिकायतें अलग अलग थानों में दर्ज कराईं गईं थीं। दिल्ली गेट के पास लगे फाउंटेन में पानी की कमी है। यहां तीन फाउंटेन लगे हैं, जिसमें से दो फाउंटेन दो दिनों से पानी के अभाव में बंद पड़े थे। मिट्टी के कई गमले भी चोरी होने की शिकायतें हैं। पीडब्ल्यूडी ने कहा कि कुछ जगहों पर सुरक्षा गार्ड भी लगाए हैं। अफसरों का कहना है कि हर जगह सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाना संभव नहीं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल