दिवंगत तरुण गोगोई की अस्थियाँ बराक के तीनों जिलों में विधिवत विसर्जित की जायेगी- संजीव राय

0
478
दिवंगत तरुण गोगोई की अस्थियाँ बराक के तीनों जिलों में विधिवत विसर्जित की जायेगी- संजीव राय

असम प्रदेश के सचिव संजीव राय ने बताया कि गोहाटी से दिवंगत तरूण गोगोई की अस्थियाँ लेकर शिलचर करीमगंज व हेलाकांडी में हर ब्लॉक में दर्शनार्थ रखी जायेगी.कलश यात्रा के साथ शिलचर में सात जनवरी हेलाकांडी में 8 जनवरी तथा करीमगंज में 9 जनवरी को विधिवत विसर्जित किया जायेगा.

इंदिरा भवन में हेलाकांडी जिला समिति के महासचिव शमशुद्दीन बरलश्कर, हरी मोहन राजभर जिला हेलाकांडी पुर्व चाय एवं चाय मजदूर कांग्रेस के चेयरमैन को विधिवत अस्थियाँ सौंपी गई. कछार जिला महासचिव मोहन लाल दास शिलचर असम प्रदेश विधानसभा के संयोजक मजुद लश्कर तथा सबनम सुल्ताना भी उपस्थित थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here