
आज दीगाबर चाय बागान तथा पांचग्राम में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूरे देश में चल रही जनगणना के बारे में चर्चा की गई तथा सभी से निवेदन किया गया कि जनगणना में अपनी मातृभाषा सही सही लिखाए। क्योंकि बराक घाटी में आजादी के बाद से अब तक की जनगणना में जानबूझकर हिंदी भाषियों की संख्या छिपाने के लिए मातृभाषा बदल दी जा रही हैं।
दीगाबर चाय बागान में अर्जुन ग्वाला ने सभा की अध्यक्षता की, प्रस्तावित वक्तव्य समिति के महासचिव दिलीप कुमार ने प्रस्तुत किया। अन्य वक्ताओं में हिंदीभाषी युवा मंच के अध्यक्ष राजेन कुंवर, हिंदीभाषी समन्वय मंच के उपाध्यक्ष गणेश लाल छत्री, वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश गुप्ता तथा कवि एवं साहित्यकार अजय कुमार सिंह शामिल थे। बैठक का आयोजन समिति के कालाइन प्रखंड के प्रमुख हरिचरण महतो ने किया था। अन्य उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में कन्हाई ग्वाला, रामसिंहासन कोइरी, श्यामलाल रविदास, कार्तिक रजवाड़, दीनानाथ पासी, सूरज लाल पासी, राधेश्याम कानू, रिंकु दत्त, छोटेलाल केवट, पवन ग्वाला तथा अटल बिहारी ग्वाला आदि शामिल थे।
पांचग्राम में बैठक का आयोजन खीरुराम साहू ने किया, बैठक की अध्यक्षता सुनील राय ने की। सभी वक्ताओं ने जनगणना में अपनी मातृभाषा हिंदी लिखवाने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित स्थानीय सदस्यों में अजय कुमार सिंह, कपिल साहू, मनोहर तिवारी, नवदीप ग्वाला, बीट्टू दुसाध, संजीत ग्वाला, सीबू दुसाध, प्रदीप ग्वाला, लाला दुसाध, समरजीत राय, राजेन दुसाध, अमित ग्वाला, राजेश ग्वाला तथा रामनयनी कहार आदि शामिल थे।