दीननाथपुर के वरिष्ठ नागरिक सुनील कांत दे का निधन

0
101
दीननाथपुर के वरिष्ठ नागरिक सुनील कांत दे का निधन
बीएम शुक्लवैद्य, बिहाड़ा: उत्तर काठीघोड़ा दीननाथपुर के वरिष्ठ नागरिक और असम सरकार के हेण्डलोम एण्ड टेक्सटाइल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुनील कांत दे का सोमवार की रात १२.०५ मिनट पर वृद्धावस्था की बीमारी के कारण निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी आयु ७९ वर्ष की थी। वह अपनी मृत्यु के समय पांच बेटे, बहुएं, पोते-पोतियां और अनेकानेक प्रशंसक छोड़ गए। उल्लेखनीय है कि, उनके चौथे पुत्र सुजीत कुमार दे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम कछार जिले के समरसता प्रमुख के साथ-साथ बिहाड़ा क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी हैं। दिवंगत सुनील कांति दे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम कछार जिले के कार्यवाह अभिजीत दास, विश्व हिंदू परिषद के बिहाड़ा प्रखंड के अध्यक्ष सुबीर कुमार दास, गरेरभीतर ग्राम पंचायत सभापति के प्रतिनिधि जॉयदीप देव, सामाजिक कार्यकर्ता मनोजीत गोस्वामी, जिला परिषद सदस्य तिलक चांद दास सहित अनेको ने शोक जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here