दुमदुमा अंचल में विभिन्न नदी के घाट पर छठ व्रत धारियों ने राजधानी छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन किया। दुमदुमा अंचल के विभिन्न घाटों पर व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं की हुजूम देखने लायक था। व्रत धारियों की सुविधा के लिए व्यवस्थापक द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गई थी, वही श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के व्रत हेतु अपने अपने घाट को सुसज्जित तरीके से सजाया था। जिससे घाट की सुंदरता काफी बढ़ गई थी। दुमदुमा शहर के कुम्हारी पट्टी, कोलिया पानी, ऊंचा माटी, मछुआ पट्टी, 8 नं सुकरीटिंग घाट पर भारी संख्या में लोगों को भीड़ देखी गई।
दुमदुमा अंचल के बङहापजान, हांहचरा, रूपाई साइडिंग धौला,काकोपथार, फिलोबाङी एवं कुमसांग आदि अंचलों में हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा के संध्या अर्ध्य देकर तीसरे दिन का व्रत का समापन किया शदिया चापा खोवा में भी आयोजित कीया है ।अरूणाचल प्रदेश में छठ की धुम मची है ।नामसाई रोईगं महादेव पुर इत्यादि जगहों पर छठ व्रत करने की खबर है
दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला ने छठ पूजा स्थल का भ्रमण कर लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।