55 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 19 जून : दुमदुमा अंचल में एक ही दिन दो घटनाओं से अंचल में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के बड़ाहापजान में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। बड़ाहापजान के तपन पोद्दार के 17 वर्षीय पुत्र ने अपने घर की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोगों ने घटना की जानकारी दुमदुमा पुलिस को दे दी । पिता को संदेह है कि मोबाइल गेम में पैसे हारने के बाद किशोर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, दुमदुमा के दैमुखिया चाय बागान में एक बच्चा तालाब में डूब गया तालाब में नहाने के दौरान गोपी ग्वाला (9 वर्ष) नामक बच्चे की मौत हो गई । मृतक का शव तालाब से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।