42 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 सितम्बर : दुमदुमा कालेज में हिंदी दिवस और स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया आज दुमदुमा कालेज के सभागृह में हिंदी दिवस और स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर साहित्य और पर्यावरण विषय को लेकर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुमदुमा कालेज के हिंदी विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना, आंतरिक गुणवत्ता संगठन कोष के सौजन्य तथा गुवाहाटी के यूनेस्को एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित वक्तृता अनुष्ठान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता की अध्यक्षता में अनेक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कई वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में हिंदी दिवस के महत्व तथा स्वच्छता, पर्यावरण पर वृहद रूप से अपना प्रकाश डाला। कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता ने हिंदी भाषा के गरिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को न केवल हिंदी बोलचाल अपितु लिखने और पढ़ने में भी सामर्थवान होना चाहिए। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में चलचित्र और टीवी के योगदान पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि विविधता से भरे इस देश में आदान-प्रदान के लिए हिंदी ही बेहतर विकल्प है। वही अपने स्वागत भाषण में कालेज के हिंदी विभाग के प्रमुख शिक्षिका हिरण वैश्य दत्त ने उपस्थित जनों को के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 14 सितम्बर को कॉलेज का अवकाश होने के कारण हिंदी दिवस और स्वच्छता पखवाड़े पर व्याख्यान कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोष के समन्वय तथा निर्दिष्ट वक्ता दीपक रंजन बरुआ ने साहित्य और पर्यावरण पर अपना सारगर्भित भाषण देते हुए पर्यावरण, परिवेश पर सभी को जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई छात्राओं ने कविता,गीत एवं वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उद्धोषक के रूप में हिंदी विभाग के प्रमुख शिक्षिका हिरण वैश्य दत्त तथा छात्र अनुप कुमार साह उपस्थित रहे।
पर्यावरण के प्रति सचेत तथा प्रत्येक जनों को अपना कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक लाने की कवायद में प्लास्टिक कैरी बैग से निजात हेतु शिक्षिका हिरण वैश्य दत्त ने अपने हाथ से निर्मित छोटे आकार में प्रयुक्त आसानी से रुमाल की तरह जेब में रखने हेतु कपड़े का निर्मित बैग के बारे में जानकारी कालेज के उपाध्यक्ष दीपक कुमार महंत ने दी तथा उपस्थित शिक्षिक एवं पत्रकारों को उक्त बैग उपहार स्वरूप भेंट किया तथा हिन्दी दिवस मौके पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतीभागीयो को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव शिक्षक दिनेश प्रसाद ने दिया।