88 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 30 जून :– दुमदुमा की बेटी और तिनसुकिया जी एस लोहिया कालेज की छात्रा पलक अग्रवाल ने डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी काॅम फाइनल परीक्षा में विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है । पलक ने चार विषयों में से दो में A+ ,एक में A और एक में B+ ग्रेड लेकर डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय O ग्रेड लेकर दुसरा स्थान प्राप्त की है ।पलक दुमदुमा ऊंचामाटी निवासी समाजसेवी राज कुमार अग्रवाल की पौत्री एवं युवा व्यवसाई राजेश अग्रवाल एवं रितु अग्रवाल की होनहार पुत्री है । पलक के समर्पण और सीख को साबित किया है जिसके परिणामस्वरूप उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए हैं। पलक की सफलता पर मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा शाखा , महाराजा अग्रसेन सेवा समिति , मारवाड़ी सम्मेलन , मारवाड़ी पंचायती भवन , सहित अनेक संस्थाओं ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।