34 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 अगस्त :– गुवाहाटी विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर परीक्षा 2022-24 के राजनीति विज्ञान विभाग के परिणाम में प्रियंका कुंवर (पंखी) ने प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान और स्वर्ण पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया है । उल्लेखनीय है कि इस मेधावी छात्रा ने इससे पूर्व में पढ़ रही युनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय 2019-2022 स्नातक परीक्षा के लोक प्रशासन विभाग में प्रथम स्थान सहित स्वर्ण पदक भी जीता था। मेधावी प्रियंका तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के रूपाई साइडिंग औगुड़ी विजय नगर निवासी तथा मेसाकी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक प्रधानाध्यापक हितेश चंद्र कुंवर और दुमदुमा वन प्रभाग कार्यालय के कर्मचारी रूली हैंडिक कुंवर की इकलौती पुत्री हैं। प्रियंका की सफलता पर अंचल के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।