फॉलो करें

दुमदुमा के मानखोवा कांग्रेस मण्डल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाया गया। 

70 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 अक्टुबर:-– आज सम्पूर्ण देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। दुमदुमा अंचल में भी असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से मानखोवा मण्डल के तत्वावधान में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस रुपाई साइडिंग धन नगर में मनाया गया। अजीत गोगोई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिछवि के सम्मुख  दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम कि शुरुआत की । गोगोई ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर अपने वक्तव्य में कहा कि आज हम उस राष्ट्रपिता का जन्म दिवस मना रहे हैं , जो  महापुरुष  अहिंसा के  रास्ते  पर चल कर आजादी दिलाई। जाती पाती के भेदभाव से उठ कर जीने को सिखाया। आज इस कार्यक्रम में मानखोवा मंडल के अध्यक्ष मंन्टू बरुआ , कार्यकारिणी अध्यक्ष परशुराम तांती , पूर्व ब्लाक पंचायत सदस्य नविन तांती , पूर्व पार्षद तबारक हुसैन , युवा कांग्रेस ब्लॉक सचिव आशीष बाग ,दिलीप गुप्ता एवं प्रांजल मोरान अशोक शर्मा सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल