फॉलो करें

दुमदुमा के मॉडर्न अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।

102 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 मई :–  तिनसुकिया जिले के दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग की अग्रणी शिक्षा केंद्र मॉडर्न अकादमी सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल के हाई स्कूल मेट्रिक में 98.75% तथा उच्चतर माध्यमिक में 100%  विद्यार्थियों ने उत्र्तीण होकर  विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। आज विद्यालय प्रेक्षागृह में एक अभिनन्दन समारोह आयोजित कर दिष्टिंशन और स्टार अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का फुलाम गमछा एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट साहित्यिक शरत चन्द्र चिरिंग फुकन के साथ विशिष्ट व्यक्ति तथा विद्यालय परिचालना समिति के सभापति योगेन्द्र नाथ बरूआ उपस्थित रहते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना विचार व्यक्त किया । माडर्न अकादमी विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात देव री ने छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को इस वर्ष 2025 के परीक्षा के फलाफल के लिए धन्यवाद दिया । इस सम्मान समारोह के दौरान छात्र छात्राओं के बीच बिहू नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जेंग बिहू प्रतियोगिता में नाजितरा दहोतिया के  दल को श्रेष्ठ दल , हुंसरी में उदीप्त दत्त और कौशिक गोगोई के दल को श्रेष्ठ हुंसरी दल घोषित किया गया । इस प्रतियोगिता के लिए मुनमुन देऊरी , वन्दिता फुकन और एगनेश तिर्की ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।  इस कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार नाथ और नयन मनी तामुली ने किया वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमूल्य बर्मन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल