36 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 सितम्बर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के रूपाई साइडिंग में आज विज्ञान माडल एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । रूपाई साइडिंग के तपोबन में स्थित मॉडर्न एकाडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विज्ञान मॉडल एवं पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुधाकंठ भूपेन हजारिका के जन्मदिन और विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के परिचालना समिति के सभापति योगेंद्र नाथ बरूआ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । डा भूपेन हजारिका की प्रतिक्षवी पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात बिकमीया देऊरी ने माल्यार्पण किया । छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण और सौर ऊर्जा पर अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इस प्रदर्शनी का आयोजन करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमूल्य बर्मन , विज्ञान शाखा की शिक्षिका मुनमुन देऊरी एवं अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।