59 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 6 जुलाई :– दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला ने विगत 25 जून को विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ” प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 ” का सफलतापूर्वक आयोजन किया था । जिसका आज निर्धारित समय में उत्तीर्ण छात्रों की घोषणा की गई । आज दोपहर तीन बजे हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक रुपेश ग्वाला ने उक्त परीक्षा के सफल 20 छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा की । परीक्षा समिति के सचिव हुनलाल हायर सेकंडरी के प्राचार्य अलिप खान ने एक सभा आयोजन किया जिसमें 20 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की घोषणा विधायक रुपेश ग्वाला ने किया ।
जिसमें काकोजान हाई स्कूल के छात्र अमरजीत मोरान ने 68 अंक हासिल कर प्रथम रहे वहीं दूसरे स्थान पर फिलोबाड़ी हाई स्कूल के ज्योतिष्का मोरान , तीसरे स्थान पर हुनलाल हाई स्कूल के संजीव बाउरी रहे । इस परीक्षा में प्रथम 20 में से 9 विद्यार्थी फिलोबाड़ी हाई स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। जबकि दुमदुमा गर्ल्स हाई स्कूल की तीन , दुमदुमा हुनलाल हाई स्कूल के दो , काकोजान हाई स्कूल , कर्देगुड़ी हाई स्कूल , बाघजान हाई स्कूल , बरडूबी हाई स्कूल , डांगरी के ई माडल स्कूल , दियामुली के ई माडल स्कूल से एक एक छात्रों ने सफलता हासिल किया । विधायक रुपेश ग्वाला ने कहा कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा । इस सभा में पत्रकार मनोज दत्त , अर्जुन बरुआ , सहित कई वक्ताओं ने विधायक के इस प्रकार के पदक्षेप की सराहना की और कहा कि शायद जिले में पहली बार किसी विधायक द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए ऐसा कदम उठाया गया है ।
मालुम हो कि गत 25 जून को विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक रुपेश ग्वाला ने ‘विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा-2023’ का निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी । जिसमें दुमदुमा शहर के चार शिक्षण केद्रों में 22 विद्यालयों के नौवीं कक्षा के कुल 1,654 छात्रों में से 1616 छात्र छात्राओं कुल 97.46% विद्यार्थियों ने प्रतिभा खोज परीक्षा दी। दुमदुमा के हुनलाल हायर सेकेण्डरी स्कूल में 577 , दुमदुमा गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में 412 , दुमदुमा बंगीय विद्यालय में 218 , और लोटस एकाडमी स्कूल में 409 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था । दूर दराज़ के छात्रों को परीक्षा केन्द्र में आने जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी।
दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी रणन्मय भारद्वाज की देखरेख में बहुत ही सुन्दर ढंग से व्यवस्था व सुरक्षा के पूरे इंतजाम किया गया था ।इस आयोजन के सभापति रणन्मय भारद्वाज , उपसभापति प्रकाश दत्त , सचिव अलिप खान , सहसचिव अभिजीत खाटनियार एवं दिलीप प्रसाद , सलाहकार जिला स्कूल निरीक्षक बिटुपन हजारिका सहित अनेक शिक्षकों एवं सहयोगियों के सहयोग से इस परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था ।परीक्षा में उत्तीर्ण शीर्ष 20 प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र, नकद राशि और उनके भविष्य के शैक्षणिक कैरियर में हर संभव सहायता से सम्मानित करने की विधायक ने घोषणा की थी । इस परीक्षा में 20 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं में से प्रथम स्थान विजेता को बीस हजार रुपये, दूसरे स्थान के विजेता को पन्द्रह हजार रुपये और तीसरे स्थान के विजेता को दस हजार रुपये नगद राशि समेत 20 छात्र छात्राओं को नगद राशि और जरूरत मंदों को भविष्य के पढाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया है ।