29 Views
दुमदुमा, प्रेरणा भारती 7 जुलाई:- लोक निर्माण विभाग वर्ष 2023-2024 के लिए ‘मुख्यमंत्री शहरी पक्कीकरण योजना के तहत दुमदुमा एनएच-37 से दुमदुमा थाना तक(गौरव पथ) कुल 500 मीटर का निर्माण का शिलान्यास आज दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला ने किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में दुमदुमा नगर पालिका की अध्यक्षा कांता भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष मणि दत्त और पार्षदों, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।