फॉलो करें

दुमदुमा नगर मैदान में 22 वें केंद्रीय करम सम्मेलन के लाईखुंटा की स्थापना किया गया ।

76 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 सितम्बर :-– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में 22 वें केंद्रीय करम सम्मेलन के  लिए आज  दुमदुमा नगर खेल मैदान में लाईखुंटा की स्थापना की गई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आगामी  28 और 29 सितंबर को दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ दुमदुमा केन्द्रीय करम सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । आज सुबह नगर खेल मैदान में केन्द्रीय करम सम्मेलन के सभापति तथा दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला और  उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण मांगलिक नीति नियमों के साथ लाईखुंटा की स्थापना  और अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आम (मुकली) सभा में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के साथ, असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी, केंद्रीय सरकार के राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा और असम सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री और विधायक उपस्थित  रहने की आशा व्यक्त की गई है  ।  उत्सव समिति ने असम के सभी लोगों की उपस्थिति और सहयोग की कामना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल