फॉलो करें

दुमदुमा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त।

26 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 सितम्बर :– दुमदुमा पुलिस ने आज एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में अरूणाचली शराब बरामद किया। राज्य में शराब की कीमतों में गिरावट आने के बाद भी अरूणाचली शराब का कारोबार चल रहा है।आज दुमदुमा पुलिस के प्रभारी मनोरंजन सैकिया एवं एस-आई पल्लव सेतीया के टिम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सामडांग बाईपास में अभियान चलाकर  भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दुमदुमा पुलिस ने बताया कि  बाईपास रोड पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है और एक गुप्त सूचना के आधार पर दुमदुमा के सामडांग बाईपास के एक होटल से भारी मात्रा में अरूणाचली शराब के साथ असम की शराब भी बरामद करने में दुमदुमा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है । दुमदुमा पुलिस ने भारी मात्रा शराब के साथ  होटल मालिक कृष्ण पात्र को गिरफ्तार किया है। दुमदुमा पुलिस ने बताया की आबकारी विभाग को इसकी जानकारी दी गई है और वे ही इस शराब का मुल्य बता सकते है। इस कार्य के लिए लोगों ने मुक्त कंठ से दुमदुमा पुलिस को सराहना किया है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल