Follow Us

दुमदुमा मायुमं प्रगति शाखा द्वारा श्रमिक दिवस पर खाद्य सामग्री एवं कपड़ों का वितरण

11 Views
दुमदुमा 1मई:– अंतरराष्ट्रीय विश्व श्रमिक दिवस इस बार कोरोना में महामारी के कारण कुछ श्रमिकों का दुख दर्द देखकर दुमदुमा मेें मारवाड़ी युवा मंच युवा मंच प्रगति शाखा ने श्रमिकों को सम्मान किया। करोना महामारी के कारण आज दुमदुमा मे श्रमिकों को आमंत्रित खाद्य सामग्री, कपड़ेे, जरूरत के सामान एवं मास््क,  सैनिटाइजर वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति शाखा के सचिव संतोष जाजू के आवास स्थान पर किया गया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रगति शाखा की सपना, संतोष जाजु समेत कई सदस्य उपस्थित थे इस कार्यक्रम में श्रमिकों को चेहरे पर खुशी जाहिर हो रही थी। प्रगति शाखा का मकसद था, उसमे कमयाब हुए। मंच के अध्यक्ष सारणी सारडा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। ज्ञात हो कि सभी सदस्यों ने व्हाट्सएप के मजदूर दिवस का शुभकामना लगा रखा था। प्रगति शाखा के इस आयोजन की श्रमिकों ने सराहना की है। इसकी जानकारी शालिनी शारडा ने दी। इस बार  दुमदुमा अंचल में चाय बागान से घिरे प्रत्येक वर्ष श्रमिक दिवस धूमधाम से मनाया जाता था। लेकिन इस बार करोना के चलते सारे कार्यक्रम को स्थगित रखा। दुमदुमा से गोरख नाथ गुप्ता

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल