89 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27जुन: दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से डिब्रूगढ़ स्थित दृष्टि नेत्रालय के सौजन्य से आज मारवाड़ी पंचायती भवन में दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा की स्मृति में नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस चिकित्सा शिविर में करीबन २०० मरीजों की चिकित्सा सेवा प्रदान की गई।आज चिकित्सा शिविर का उद्घाटन स्व: दिनेश शर्मा की पत्नी भागवती देवी, समाजसेवी दुमदुमा चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष किशन लाल पारीक, पत्रकार दिनेश गोयल पंडित चिरंजी लाल सुरोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्व: शर्मा के प्रतीछवी पर माल्यार्पण महावीर मोदी भवानी मंढानिया ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रोहित बंसल सचिव विशाल शर्मा कोषाध्यक्ष पिऊस गोयल संयोजक केशव अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल, एवं विशाल पटवारी विनोद शर्मा सुनील तायल सहित मंच के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।इस आशय की जानकारी जनसंपर्क सचिव मोनू अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।