फॉलो करें

दुमदुमा में अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास संपन्न, 29 को होगा भव्य समारोह ।

92 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 16अक्टूबर:महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सौजन्य से अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती के अवसर पर आश्विन शुक्ल एकम अर्थात १५ अक्टूबर २०२३ रविवार को मारवाड़ी पंचायती भवन में धार्मिक रीति रिवाजों के साथ महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया । महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश गोयल ने अपनी धर्मपत्नी सुनीता गोयल के साथ पंडित चिरंजी लाल सुरोलिया के आचार्यत्व में अग्रवाल समाज की ओर से पूजा संपन्न करवाईं। इससे पहले मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा के अध्यक्ष महावीर मोदी ने अग्रध्वज फहराया वहीं अर्जुन लाल अग्रवाल, दिनेश गोयल, भंवरलाल गिनोड़िया, दीपक पटवारी, रवि गोयल, बजरंग बंसल एवं हर्ष बेरीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया । इस अवसर पर काफी संख्या में अग्रवाल समुदाय की महिलाएं एवं अग्र समाजबंधुगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 29 अक्टूबर को भव्य समारोह भी आयोजित किया जाएगा, इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान, समाज के बुजुर्गो का सम्मान, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीति भोज इत्यादि का आयोजन किया जाएगा । दुमदुमा में सन् 2015 में अग्रवाल समुदाय के लोगों को एकजुट करने, आपस में समन्वय स्थापित करने एवं अग्रवाल समुदाय के रीति रिवाजों के संरक्षण सहित महाराजा अग्रसेन के सिध्दांतों के प्रचार-प्रसार करने के बहु उद्देश्यों को सामने रखते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा समिति नामकरण से उक्त सामाजिक संस्था का गठन किया गया था एवं तभी से हर वर्ष अग्रसेन जयंती का पालन भव्य रूप से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाता रहा है । इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं एवं अभी भी कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित होने वाली है । आज के समारोह के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जयनारायण बंसल, रामधन अग्रवाल, भवानी मंढ़ानिया, विजय धानुका, निर्मल बाजारी, पीयूष गोयल, सीमा अग्रवाल, मौसमी खेमका, अनु मोदी, रिंकी पटवारी, सुमन अग्रवाल, मीना अग्रवाल, प्रिया केजरीवाल, रचना बेरीवाल, अर्चना धानुका, इन्दु बेरीवाल, चंदा अग्रवाल सहित काफी संख्या में अग्रवाल समुदाय के लोगों ने शिरकत की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल