फॉलो करें

दुमदुमा में अर्थोंपेडिक फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित ।

39 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 12 जुलाई : — दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच  के सौजन्य तथा मारवाड़ी सम्मेलन  के सहयोग से आज मारवाड़ी पंचायती भवन में हड्डी एवं फिजियो थेरेपी का निशुल्क इलाज शिविर लगाया गया । मारवाड़ी पंचायती भवन में आज सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चले इस चिकित्सा शिविर में तिनसुकिया  आदित्य डायग्नोस्टिक हास्पिटल  के आर्थोपेडिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ संदीप प्रसाद , और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सबिया क्री एवं  डॉ  स्ताविशा पाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की । मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी , कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गोयल , सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल , मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल , सचिव विशाल शर्मा , डा संदीप प्रसाद , डा सबिया क्री एवं राज कुमार अग्रवाल (हांहचरा) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का शुभारंभ किया । इस मौके पर आदित्य डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल के संचालक दिनेश अग्रवाल , मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ,सम्मेलन के सभापति महावीर मोदी, मंच के शाखाअध्यक्ष रोहित अग्रवाल  सहित चिकित्सों का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 105 लोगों की जांच एवं फिजियोथेरेपी कर उचित सलाह दी गई ।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में कार्यक्रम  संयोजक हरीश मोदी  ,हरीश खेमका ,सम्मेलन के कोषाध्यक्ष भंवरलाल गिनोरिया, मायुमं के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल सहित सम्मेलन तथा युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया । इसकी जानकारी मायुमं के जन सम्पर्क अधिकारी मोनू अग्रवाल ने दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल