13 Views
125 नंबर दुमदुमा विधानसभा में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में कहीं से भी अप्रिय घटना की समाचार नहीं है। सुबह 6:00 बजे से ही लोगों की कतार चुनाव केंद्रों पर देखी गई। बहुत सारे मतदान केंद्रों पर कोविड के नियमों का मतदाताओं के द्वारा पालन नहीं करते देखा गयाा। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं थाा, सुबह 9:00 से 10:00 के बीच में भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी गई। शाम 4:00 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर संख्या नगण्य जैसी थी। इस बार दुमदुमा विधानसभा में मतदान 74 % प्रतिशत हुआ। इस बार महिलाओं की संख्या अधिकतर देखी गई, जिसमें 93 वर्षीय कुसुम देवी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा गया।।
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा से