फॉलो करें

दुमदुमा में कला गुरु बिष्णु राभा को किया गया याद।

78 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 19जुन: आज दुमदुमा  में असम सरकार संस्कृति परिक्रमा विभाग द्वारा कला गुरु बिष्णु राभा स्मृति दिवस दो दिवसीय पालन कार्यक्रम के तहत एवं तिनसुकिया उपायुक्त के तत्वधान में पहले दिन के कार्यक्रम  दुमदुमा में आयोजित की गई। दुमदुमा  पौरसभा के कार्यालय प्रांगण में प्रचार वाहन के समीप बिष्णु राभा के प्रति छवि के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत दुमदुमा पौरसभा  के अध्यक्ष कांता भट्टाचार्य ने किया ,इसके बाद दुमदुमा के वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ धन्यवाद साहित्य सभा के अध्यक्षा विमला बरुआ दुमदुमा पौर सभा के उपाध्यक्ष मनी दत्त दुमदुमा पौरसभा  के पार्षद दुमदुमा साहित्य सभा के सचिव देवेंन डेका, पत्रकार धिरेन डेका  सहित पौर सभा के कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद  दुमदुमा पौर सभा के अध्यक्षा कांता भट्टाचार्य ने प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।  प्रचार वाहन दुमदुमा शहर के सरस्वती बालिका विद्यालय दुमदुमा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राममोहन पाठशाला शिशु विद्या मंदिर में पहुंचने पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने बिष्णु राभा के प्रति छवि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य कविता पाठ किया ।इन सभी विद्यालयों में उपस्थित होकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंन डेका ने बिष्णु राभा के अवदानो के बारे में छात्रों के बीच अपना मंतव्य रखा। यह प्रचार वाहन दुमदुमा शहर में समापन के बाद दुमदुमा कॉलेज तथा विभिन्न शिक्षा अनुष्ठानों में भ्रमण करेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल