फॉलो करें

दुमदुमा में पत्रकार की चोरी हुई साइकिल पुलिस ने किया बरामद ।

40 Views
दुमदुमा 26 अगस्त:  दुमदुमा अंचल में पत्रकार के घर से चोरी हुई साइकिल पुलिस ने चोरों के साथ बरामद करने में सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा प्रेस क्लब के सदस्य तथा  प्रेरणा भारती के संवाददाता गोरखनाथ गुप्ता के रूपाई साइडिंग स्थित आवास से गत पन्द्रह अगस्त कि रात करीब 12बजकर 16 मिनट को चोरों ने दो साइकिल को चुरा कर चंपत हो गया। साइकिल चोरी किए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे से खंगालने के बाद दुमदुमा पुलिस ने चोरों की खोजबीन में आखिरकार सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए दोनों चोर में से एक दुमदुमा  के जीएनबी रोड सुलेमान बैरेक के नजीर खान उर्फ छोटका (उम्र 25) तथा दूसरा चाबुआ के मरीचा आरोही गांव के मिथुन दास( उम्र 35)  के रूप में शिनाख्त की गई।दुमदुमा थाना प्रभारी मनोरंजन सैकिया के तत्परता से चोरो के साथ दोनों साइकिल बरामद किए जाने पर लोगों ने प्रशंसा की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल