फॉलो करें

दुमदुमा में मां संतोषी माता मंदिर का रजत जयंती दो दिवसीय समारोह 17 मार्च से।

57 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 मार्च :– दुमदुमा के कुम्हार पट्टी में स्थित मां संतोषी माता के मंदिर के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर दिव्य रजत जयंती समारोह आगामी 17 मार्च से दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। मां संतोषी माता के मंदिर का रजत जयंती समारोह आगामी 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय कार्यसूची के साथ आयोजित करने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है । रजत जयंती समारोह का शुभारंभ 17 मार्च सोमवार को कलश यात्रा से किया जाएगा। नगर के कोलियापानी स्थित नदी घाट से 108 कलशों में जल लेकर एवं हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात कलश यात्रा प्रातः दस बजे प्रारंभ होगी ।  108 महिलाओं द्वारा कलश लेकर  नगर भ्रमण करते हुए  कुम्हारपट्टी स्थित संतोषी माता मंदिर में जाकर समापन होगी । कलश यात्रा  झांकियों एवं गाजे-बाजे के साथ  पूजा स्थल पर पहुंचेंगी ।कलश यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पुरूषों को कुर्ता पजामा एवं महिलाओं , युवतियों को लाल पीली साड़ी या सलवार सूट पहन कर आने का अनुरोध किया गया है और इसी दिन संध्या समय माकुम सत्संग मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के दुसरे दिन 18 मार्च मंगलवार को संतोषी माता मंदिर प्रांगण में संतोषी मां की कथा एवं दोपहर ग्यारह बजे आरती की जायेगी  ।  तत्पश्चात  संध्या नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में संध्या 7 बजे से कानपुर से आमंत्रित श्रीमती मन्नत शर्मा द्वारा एवं डिब्रूगढ़ से श्री श्याम परिवार द्वारा 8.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी । इस अवसर पर माता का अमृत भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी । उल्लेखनीय है कि दुमदुमा के विशिष्ट  समाजसेवी  स्वर्गीय शीव प्रसाद मुरारका  के अथक प्रयासो से नगर के विशिष्ट समाजसेवी युवा व्यवसायी राजकुमार गाड़ोदिया के धर्म परायण माता-पिता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी – मोहन लाल गाड़ोदिया ने नगर के कुम्हार पट्टी में मां संतोषी माता के मंदिर का निर्माण सन् 2000 में कराया था। तब से निरंतर पूजा अर्चना की जाती है और प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव मनाया जाता रहा है । इस वर्ष मंदिर स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस आयोजन के संयोजक राज कुमार गाड़ोदिया एवं परिवार ने सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल