फॉलो करें

दुमदुमा में वृहत्तर भोजपुरी समाज का होली मिलन समारोह आज ।

63 Views
दुमदुमा 22 मार्च : दुमदुमा में वृहत्तर दुमदुमा भोजपुरी समाज का होली मिलन समारोह 23 मार्च शनिवार को शाम को विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा। दुमदुमा में  गत 19 मार्च को दुमदुमा हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा भवन में समाजसेवी अभय भारती की अध्यक्षता में आयोजित सभा में समाज बंधु ने एक मत से होली मिलन समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया। आयोजित सभा में अभय भारती समेत विजय यादव ,जितेंद्र साह, नवीन श्राफ, पत्रकार द्वय राजेश प्रसाद, अजय ठाकुर ,पार्षद मिलन यादव, अजय ठाकुर( शिक्षक) ,ओम प्रकाश शाह ,सुरेंद्र साह, मनोज यादव,पंकज पाठक, मोतीलाल सिंह, रोशन यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।
 सभा में समाज के बुजुर्ग ,विशिष्ट एवं व्यवसायी लोगों को होली मिलन समारोह के अवसर पर अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। सभा में विशिष्ट एवं बुजुर्ग लोगों की आशीर्वाद वचन एवं समाज की और विकास हेतु  राय मशवरा ली जाएंगी।दुमदुमा हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा भवन में आयोजित होली  मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा गायको के साथ चंग धमाल कार्यक्रम आयोजित की जाएगी एवं होली के व्यंजन को परोसा जाएगा। होली मिलन समारोह को सफल रूप से क्रियान्वित किए जाने के लिए सात सदस्यों की कमिटी गठित की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल