47 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 नवम्बर :– दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के तत्वावधान में रुपाई शाखा छात्र संस्था के सौजन्य से आज रुपाई साइडिंग तीनआली शिव मंदिर प्रांगन में सुधा कन्ठ भूपेन हजारिका कि पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस कार्यक्रम में धेमाजी कालेज के पूर्व अध्यापक बंजित भट्ट , दुमदुमा कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता , रुपाई हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश दत्त , दुमदुमा नामघर समिति के अध्यक्ष एवं अध्यापक मृगेन सैकिया सहीत दुमदुमा छात्र संस्था के अध्यक्ष विराज गोंहाई , सचिव सम्जुवल बोरा , सोनोवाल रुपाई आंचलीक सीमांत बरुआ , सचिव अनुरास नेउग , रुपाई अंचल के साहित्य सभा लेखीका समारोह तथा विभिन्न समाजीक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतीयोगीता आयोजित किया गया साथ ही भुपेंद्र संगीत के माध्यम से सुधा कण्ठ भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी।