फॉलो करें

दुमदुमा मे एक नर्स पाजिटिव तथा एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए

232 Views
दुमदुमा 12 मई :– वैश्विक महामारी कोरोना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तथा कोरोना संक्रमित लोगों की भी वृद्धि हो रही है। दुमदुमा के 30 बिस्तर वाले एफ आर यु अस्पताल में आज 104 लोगों की कोरोना रेपिड एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 22 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। ये लोग दुमदुमा नगर और इसके आसपास के अचंल के चाय बागानों के है । दुमदुमा एफ आर यु हास्पिटल के नर्स कामिनी सोनोवाल को कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है । मालूम हो कि कामिनी सोनोवाल दुमदुमा एफ आर यु हास्पिटल मे कोविड 19 का टीका लगाती है ।
जिससे लोगों में संशय कि स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि दुमदुमा नगर के जी.एन.बी. रोड़ निवासी तथा हिन्दुस्तान यूनीलीवर पी.पी. फैक्ट्री के डाक्टर कल अपनी कोरोना जांच में पाजिटिव पाए जाने पर डिब्रुगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्साधीन है।  वहीं आज दुमदुमा चिकित्सालय मे जांच में उक्त डाक्टर की पत्नी ,एक पुत्र और पुत्रवधू को कोरोना पाजिटिव पाए जाने का समाचार मिला है। एक ही परिवार के चार लोगों कोरोना ग्रस्त मिलना चिंता का विषय हो गया है । दुमदुमा के जागरूक लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन और कठोर नहीं हुआ तो दुमदुमा अंचल में कोरोना से और अधिक लोग संक्रमित होगे । लोगों को जागरूक होने की जरुरत है और सरकार के सभी दिशानिर्देश एवं नियमों का पालन करके कोरोना महामारी रूपी चैन को तोड़ना है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल