Follow Us

दुमदुमा मे चक्र अधिकारी के द्वारा दुमदुमा बाजार में औचक निरीक्षण

4 Views
दुमदुमा 28 अप्रैल: आज दोपहर दुमदुमा में अचानक मुख्य राजस्व अधिकारी नंदिता राय गोहाई के द्वारा दुमदुमा स्थित विभिन्न दुकानों में अचौक निरीक्षण किया विभिन्न दुकानों में अभियान चलाकर माप तौल के सामानों में अ नियमिता पाया गया विभिन्न थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के दुकान में वर्तमान समय में मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाई उन्होंने सभी दुकानों पर दर फलक लगाने का निर्देश दीया सभी दुकानों पर दर फलक नहीं होगा तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा कोविड-19 के नियमों का दुकानदारों को जो दिशा निर्देश दिया गया है मार्क्स ,सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग ,हाथ धोने का पानी कर्मचारियों का हैंड ग्लोब होना अनिवार्य बताया साथ ही जितने फुटपाथ पर दुकानें लगा रखे हैं उन्हें कल तक खाली करने का आदेश दिया है नहीं तो विहित व्यवस्था लिया जाएगा साथ ही कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करें।दुमदुमा से गोरख नाथ गुप्ता

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल