फॉलो करें

दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के तीन मंडलों के नव नियुक्त सभापतियों ने पदभार संभाला ।

51 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 18 दिसम्बर :– भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा ने दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन भाजपा मंडल क्रमशः दुमदुमा सदर मंडल , रूपाई साइडिंग मंडल और गाभरूभेटी रंगाजान मंडल के नव नियुक्त सभापतियों को नियुक्ति प्रदान किया गया । आज दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रमशः अकन डेका को दुमदुमा सदर मंडल , रूप कुमार तांती को रूपाई साइडिंग मंडल और बिजुवेल गोगोई को गाभरूभेटी रंगाजान मंडल का सभापति का दाईत्व प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में मंडल संगठन के तिनसुकिया जिला भारतीय जनता पार्टी के सचिव संजय दास , जितु गोगोई और मेघनाथ भारद्वाज , दुमदुमा पौर सभा सभानेत्री कांता भट्टाचार्य , उप-सभापति मणि दत्त , पौर सभा के पार्षद , पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय यादव , समिरन गोगोई , पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कौशल गुप्ता , संजय पाण्डेय, मंडल समिति के पूर्व सभापतियों सहित दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल