दुमदुमा 31 मई : चाय नगरी दुमदुमा कि धार्मिक संस्था श्री सुन्दरकाण्ड समिति और मारवाड़ी महिला सुन्दरकाण्ड समिति अपने वार्षिक महोत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी चार जून 2024 मंगलवार को नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के साथ दोनों समितियां वार्षिक महोत्सव के आयोजन करने की तैयारियों में लग गए हैं । इस कार्यक्रम के लिए भवन में बाबा का भव्य मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार चार जून मंगलवार को दोपहर 3.31 बजे से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर ज्योति ली जाएगी और 4.31 बजे से स्थानीय सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। इस दौरान भक्तों को भजनों से भक्तिरस में डुबोया जायेगा और बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाया जायेगा । सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान मनमोहन सजिव झांकियां प्रस्तुत किया जाएगा और बाबा का खजाना लुटाया जायेगा , साथ ही छप्पन भोग के प्रसाद बाबा को अर्पित करने के बाद अक्षय भंडारे का आयोजन किया जाएगा । दोनों समितियों ने सभी श्रद्धालुओं एवं सदस्यों को अपना भरपूर सहयोग कर इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजन करने में सहयोग करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही समितियों द्वारा विगत करीबन 20 वर्षों से प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी के आवास , प्रतिष्ठानों में संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन करती आ रही है।
