दैनिक प्रेरणा भारती कार्यालय सहित कटहल रोड का विस्तृत इलाका जलमग्न

0
252

शिलचर 22 मई: शिलचर, असम से प्रकाशित दक्षिण असम के इकलौते हिंदी दैनिक प्रेरणा भारती कार्यालय सहित कटहल रोड का विस्तृत इलाका जलमग्न हो चुका है। अनेकों परिवार पानी में डूबे हुए हैं, आने जाने का रास्ता भी डूब गया है। कोई बांस का, कोई ट्यूब का तो कोई केले के तने की नाव बनाकर आवागमन कर रहा है। परिवार के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे पानी में निकलने से घबरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसी के परिवार में भगवान ना करे, कोई बीमार हो जाए तो डॉक्टर के पास जाना एक मुश्किल काम है। बच्चों का स्कूल आना जाना भी संभव नहीं है। क्योंकि पानी में सांप, जोक, केकड़ा आदि जीव जंतु रेंग रहे हैं जो कभी भी पानी में आने जाने वालों को अपना शिकार बना लेते हैं।

दैनिक प्रेरणा भारती कार्यालय सहित कटहल रोड का विस्तृत इलाका जलमग्न
दैनिक प्रेरणा भारती कार्यालय सहित कटहल रोड का विस्तृत इलाका जलमग्न

प्रेरणा भारती कार्यालय में काम करने वाले लोगों का पानी में आना जाना कठिन हो गया है। ऐसे में प्रेरणा भारती को नियमित रूप से प्रकाशित करते रहना मैनेजमेंट के लिए एक चुनौती सा है। कई वर्षों बाद एक बार फिर इस इलाके में जल जमा हो चुका है। हर बाढ़ के पश्चात जब बराक नदी का जलस्तर कमने लगता है, तब शहर के दक्षिणी हिस्से का पानी कटहल रोड एरिया में जमा होने लगता है। पानी निकलने के लिए स्विच गेट बंद होने के चलते यह पानी जमा होता है।

दैनिक प्रेरणा भारती कार्यालय सहित कटहल रोड का विस्तृत इलाका जलमग्न

हालांकि बराक नदी का पानी तेजी से कम हो रहा है, संभावना है कि कल सुबह तक खतरे के निशान से पानी नीचे चला जाएगा। ‌ फिर भी गेट कब खुलेगा, पानी कब निकलेगा, यह शायद फ्लड कंट्रोल वाले ही बता पाएंगे? कटहल रोड एरिया के नागरिकों ने जिलाधिकारी से इस ओर भी ध्यान देने की अपील की है। लोगों का कहना है कि कटहल रोड में जमा पानी के निकासी की जल्द व्यवस्था की जाए, जिससे यहां का जनजीवन सामान्य हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here