212 Views
कोकराझार, 7 अगस्त। कोकराझार जिले के दोतमा हॉस्पताल मे आज मिशन इंद्रधानुस योजना का शुभआरम्भ हुवा।मिशन इंद्रधानुस योजना के तहत पांच साल के उम्र से कम बच्चों और गर्भवती महिलायो का वेक्सीन टीकारण किया जाएगा। दोतमा चिकित्साल्य मे मिशन इंद्रधानुस योजना तीन चरणों मे लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम मे दोतमा हस्पताल के डीपुटी सुप्रीटेंडेंट डॉ बालाराम बर्मन, एसडीएम & एचओ डॉ अनिल मोहिलारी , बीपीएम नयन मुसाहरी, बिसीएम बनजीत चौधरी, बीडीएम नज़रुल इस्लाम के साथ साथ आशा कर्मी, सोशल वेलफेयर कर्मचारी और साधारण जनता उपस्थित थे। पत्रकारो के साथ साक्षत्कार मे कहे की 0 से पांच साल के बच्चे और गर्भवती महिलाये जिनका किसी कारणवर्ष भेक्सीन नहीं लिए है इनका मिशन इंद्रधानुस के तहत पहचान कर के भेक्सीन दिए जाने का काम आज से सुरु हो गया है।