कछार पुलिस ने डृग तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जो सीमा वर्ति क्षेत्रों में गस्त लगाने के समय धोलाई थाना अंतर्गत राजनगर भांगा बाजार में एक अल्टो कार से दो किलोग्राम एक सौ बारह ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर पकड़ने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
निजामुद्दीन लश्कर 37, फारुक अहमद बरभूंया 45 तथा नजरूल हक लश्कर 45 वर्षीय को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने बताया कि बैरांटी मिजोरम से यह समान अल्टो कार से लाया जा रहा था इसलिए हमारी टीम ने पकङने के साथ तलाशी ली.