दो किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0
470
दो किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कछार पुलिस ने डृग तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जो सीमा वर्ति क्षेत्रों में गस्त लगाने के समय धोलाई थाना अंतर्गत राजनगर भांगा बाजार में एक अल्टो कार से दो किलोग्राम एक सौ बारह ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर पकड़ने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
निजामुद्दीन लश्कर 37, फारुक अहमद बरभूंया 45 तथा नजरूल हक लश्कर 45 वर्षीय को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने बताया कि बैरांटी मिजोरम से यह समान अल्टो कार से लाया जा रहा था इसलिए हमारी टीम ने पकङने के साथ तलाशी ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here