दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

0
53

राज्य में पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नकेल कसने लगी हैं। इस कड़ी में बीती रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइहाटा चाराली पुलिस के सहयोग से अवैध ड्रग्स तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया।अभियान के दौरान दो युवकों राजू कलिता और दीपज्योति दास को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से ड्रग्स भरे प्लास्टिक के छोटे-छोटे पांच कंटेनर को जब्त किए गये। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक (एएस-01बीसी-5110 और एएस-01बीडी-6984) को भी जब्त किया।एसएसबी दोनों तस्करों और जब्त अवैध ड्रग्स को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here