द्वारबंद में त्रि-दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 12 मार्च से

0
482
द्वारबंद में त्रि-दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 12 मार्च से

पहलीवार द्वारबंद में महाशिवरात्रि के अवसर पर त्रि-दिवसीय भागवत कथा व महाशिवरात्रि मेला का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 12 मार्च से 14 मार्च तक यह मेला लगेगा। द्वारबंद के खेल मैदान में एक बीर्यबती श्रीमद्भागवत कथा समारोह व भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा। आज द्वारबंद के ग्रीन वूड रिसोर्ट में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से त्रि-दिवसीय महाशिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष शिरोमणि बलदेव दास ब्रह्मचारी व मार्गदर्शक बाबुल राय ने बताया कि हम लोग चाहते हैं यह द्वारबंद क्षेत्र को एक मेला के माध्यम से धार्मिक माहौल बनाते हुए लोगो में सुख-समृद्धि का बढ़ाया । भागवत कथा के जरिए लोगो में सनातन धर्म के महत्व को बताना है। लोगो को सत्य के पथ पर चलने में इस तरह का आयोजन दिशा देगा। श्रीब्रह्मचारी ने और कहा कि इस मेले के दौरान दूकान लगाने के लिए इच्छुक दूकानदारगण कमेटी के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें। पत्रकार वार्ता में मेला समिति के उपाध्यक्ष बेचन ग्वाला, महासचिव व कोषाध्यक्ष सनत ग्वाला, सह-कोषाध्यक्ष तपन दे सदस्य दिलीप सुत्रधर, रिपेन्द्र दास प्रमुख उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here