97 Views
प्रे.सं,शिलकुड़ी 4 जुलाई। घुंघुर पुलिस चौकी अंतर्गत धरमखाल निवासी वन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा शंकर ग्वाला की 30 जून को हृदय रोग से मृत्यु हो गई। मृत्यु के समय वह 63 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पत्नी, भाई भतीजा और चाहनेवाले को छोड़ गये हैं। उनके निधन की खबर फैलते ही धरमखाल समेत उनके परिचिती महल में शोक की छाया हुआ है । उनकी मृत्यु की खबर मिलने बाद एकता समाज उन्नयन संस्था के अध्यक्ष पृथ्वीराज ग्वाला ने दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।