धार्मिक महिला समिति ने विद्यालय में किया सेवा कार्य

0
62
धार्मिक महिला समिति ने विद्यालय में किया सेवा कार्य
दिनांक 20 मई 2022 वॉर शुक्रवार को धार्मिक महिला समिति, बरपेटा रोड द्वारा जल सेवा के तहत हिंदी हाईस्कूल, बरपेटा रोड के प्राइमरी सेक्शन में चापाकल लगवाया, साथ ही बच्चों में बिस्कुट और फ्रूटी वितरण किया।‌‌ उक्त कार्यक्रम में समिति की सभी पदाधिकारी सलाहकार विनीता चौधरी, गीता धीरासरिया, अध्यक्ष कांता खेतावत, उपाध्यक्ष सबिता जाजोदिया, सचिव स्मिता धीरासरिया, सहसचिव कलावती चौधरी, कोषाध्यक्ष ऋतु मोर, सह कोषाध्यक्ष रिंकू खेमका, संरक्षिका सीता हरलालका सदस्य सुधा महेश्वरी,अल्का मोर, किरण सोनी, तारा सोनी, सरोज अग्रवाल, मृदुला महेश्वरी, ज्योति शर्मा, सुमन अग्रवाल, सुशीला पोद्दार, कुसुम मोर, कमलेश अग्रवाल, मंजू खेतावत, कांता सराफ, प्रेमलता पोद्दार आदि उपस्थित थे।  स्कूल की सभी शिक्षिकाएं ने कार्य को सराहा, साथ ही बच्चों ने खुशी जताई और भविष्य में ऐसे नेककार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here