फॉलो करें

धोलाई विधानसभा के दरबी मंडल में राजीव गाँधी का जन्म दिन मनाया

28 Views

 सिलचर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की पहल पर धलाई विधानसभा चक्र के अंतर्गत दरबी मंडल में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया गया, बैठक की शुरुआत दिवंगत प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि और पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद एक चर्चा सत्र है  उन्हीं के शब्दों में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बंदिता त्रिवेदी रॉय ने कहा कि ‘पंचायत राज’ और वर्तमान युग में कंप्यूटर का क्रांतिकारी अनुप्रयोग हमारे दिवंगत नेता की देन है।  आज महिलाओं को पंचायतों में संस्करण और नेतृत्व मिलना सुधू राजीव जी के लिए एक सफलता है।  असम प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की जनरल एडिटर नवीना मजूमदार ने कहा कि आज जो महिला विधेयक पारित किया गया, वह स्वर्गीय राजीव गांधी ने बहुत पहले लिया था और इसलिए उन्होंने पंचायत स्तर पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया।  बैठक में दरबी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना भर, देवनाती री, तुसुमनी री, परबीन बेगम, दलिया बोई, पुष्पोआ गोला, विद्या प्रजापति, दिलीप धुबी, राजेश गोला मोहम्मद नूर उद्दीन व अन्य उपस्थित थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल