Follow Us

धोवारबंद एरिया में मनाया गया गणतंत्र दिवस

7 Views

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी संस्थान, एनजीओ, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा दलीय कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। बड़जालंगा कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस के सभापति विजय देव राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित थे, विजय देव राय ने इस अवसर पर क्रांतिकारियों का स्मरण किया।

धोवारबंद, धोलाई इयासी के महासचिव शेखर धर ने बाजार में तिरंगा फहराया। जहां इयासी के सदस्य उपस्थित थे, इनमें अमित मंदराजी, टोनी बनिया, शंकर कुर्मी, बेचन ग्वाला, दिलीप कानू प्रमुख शामिल थे।

लोहार बंद वन विभाग के शिलचर बीट आफिस में दीपांकर देव तथा विभागीय कर्मियों ने, लोहार बंद हाइलाकांदी बीट आफिस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, बीट ऑफीसर अबुल हुसैन व विभागीय कर्मियों ने। इसमें उपस्थित थे शिक्षक नरेंदू सेन, सैनिक मदन मोहन ग्वाला, हरिहर भट्टाचार्य, उत्तम सिंह, केशव सिंह आदि।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल