नए कश्मीर के प्लान से बौखलाया Pakistan

लद्दाख में रक्षा मंत्री Rajnath Singh की दुश्मनों को बड़ी चेतावनी

0
187
लद्दाख में रक्षा मंत्री Rajnath Singh की दुश्मनों को बड़ी चेतावनी

सीआईडी इंस्पेक्टर डार की हत्या हो या सीआरपीएफ काफिले पर गोलीबारी हो. आतंकी हमले लगातार जारी हैं. जम्मू में एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक भी इसी बौखलाहट को दिखाता है और आज अवंतीपुरा में पूर्व SPO की हत्या भी पाकिस्तान की ही साजिश है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लद्दाख दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के नाम लिए बिना उन्होंने कड़े संदेश दिए. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत शांति का पुजारी है, लेकिन शस्त्र भी धारण करते हैं. किसी देश की एक इंच जमीन पर भी कभी कब्जा नहीं की, लेकिन जब-जब किसी ने आंख उठाई हमने मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने कभी आंख उठाई नहीं और किसी का आंख उठाना बर्दाश्त नहीं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पड़ोसियों को कहता हूं कि क्या मिल बैठ कर समाधान नहीं निकल सकता. अगर कोई आक्रामक रुख अपनाएगा तो भारत के सैनिक भी जवाब देंगे. मैं आपकी तैयारी से संतुष्ट हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here