129 Views
गुवाहाटी, । गुवाहाटी के आजरा पुलिस थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान चलाकर नकली सोना के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने शुक्रवार को बताया कि आजरा थाना क्षेत्र के जोगीपाड़ा इलाके में स्थित गैलेक्सी गेस्ट हाउस में चलाये गये अभियान के दौरान नकली सोना की एक नाव समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों पास से नकली सोना की एक नाव बरामद किया गया है।
बरामद नकली सोना का वजन लगभग 1 किलो 832 ग्राम आंका गया है। यह अभियान एसटीएफ के इंस्पेक्टर कपिल पाठक द्वारा चलाया गया था। पकड़े गए तीनों आरोपित को नकली सोना समेत एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।