32 Views
नगांव (असम), 14 नवंबर (हि.स.)। नगांव जिले के कामपुर इलाके में स्थित निशारी नदी से एक बच्ची का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कामपुर के केकुरीबाड़ी निशारी नदी में एक बच्ची का शव तैरते देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला।
मृत बच्ची की पहचान कृष्णा हजारिका की 6 वर्षीय पुत्री जागृति हजारिका के रूप में की गई है। बच्ची बुधवार की शाम से लापता थी। पुलिस मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है।