28 Views
पिछले रविवार को नरसिंह अखाड़ा संचालन समिति ने शिलचर गौशाला में कि गौ माता की सेवा के लिए ३ बोरा चापर, २ टीन गुड़ और ३ बोरा सब्जिया प्रदान की। सभी सदस्यों ने गौ माता को अपने हाथों से खिलाया। समिति के सदस्यों ने गोशाला में जाकर विधि विधान से गौ माता की पूजा की और एक दिन की खाद्य सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में समिति के सचिव विकास शारदा, रणेंद्र शाहा, मलय भट्टाचार्य, चयन दत्ता, दीप ज्योति राय, मनोज भट्टाचार्य, मदन पांडेय, हरीश काबरा तथा गिरधर राठी आदि शामिल थे। उपरोक्त जानकारी देते हुए आदर्श भक्त मंडल के सचिव हरीश काबरा ने कहा कि समय-समय पर वे लोग आगे भी गौ माता की सेवा करते थे, भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए गौ सेवा जरूरी है, गौ माता के दूध, दही, घी से मनुष्यों का कल्याण होता है। गौ माता का गोबर और गोमूत्र भी पवित्र और उपयोगी होता है।