101 Views
नलबाडी, 15 जून । आज नलबाडी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमूल्य बेजबरुआ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए दीपक कुमार बजाज ने बैठक के उद्देश्य की व्याख्या की। नलबाडी इन्कमटैक्स कार्यालय में अनुष्ठित इस बैठक में जीएसटी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जीएसटी को लेकर व्यापारियों में मचे हड़कंप और टेंशन के विषय में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह नलबाडी बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल टैक्स कमिश्नर से मुलाकात करके इस विषय से अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे। बैठक में नलबाडी टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य सीए तनय बजाज, सुभाष शर्मा, चंद्र प्रकाश तातेड, सीए दिवाकर भरतीया, प्रणव डेका, सीए नितीश सिंघानिया, सीए रजनीश जैन, सीए निखिल जैन, स्वरुप साहा, मानवेन्द्र शर्मा, मणिराम नाथ, भोला साह आदि उपस्थित रहे।