फॉलो करें

नवरात्रि पर्व पर सीआरपीएफ में नृत्य एवं संगीत संध्या आयोजित

30 Views
147 बटालियन सीआरपीएफ काशीपुर कंमाडेंट ने दो दिन नवरात्रि पर  दो दिन जनता के साथ नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 100 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीआईजीपी   दयापुर उधारबंद से हरपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि 147 बटालियन के अधिकारियों जवानों के परिवारों एवं जनता को दुर्गा पूजा नवरात्रि एवं दशहरा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शुभकामनाएं दी।  147 बटालियन सीआरपीएफ काशी पुर के बरुनो ए ने दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया।
  काशीपुर कंमाडेंट ने मेहमानों कलाकारों एवं दर्शकों के लिए उतम व्यवस्था की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल