श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा धर्मपरायण राजेश चौरङिया परिवार के सौजन्य से अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बङी संख्या में महिलाओं ने सेवा प्रदान की। नववर्ष पर मिष्ठान के साथ एक हजार से अधिक भक्तों को भोजन कराया गया।संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा सांवरमल काबरा मोहिनी अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने हिस्सा लिया।श्री अग्रवाल ने कहा कि श्याम भंडारा पूर्णिमा एवं अमावस्या के अलावा भक्तों की इच्छा के अनुसार लगाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। लोगों से निवेदन है कि जन्म दिन विवाह की सालगिरह एवं मांगलिक अवसरों पर अपनी क्षमता के अनुसार भंडारा लगावें हम सभी प्रबंध करके देंगे। सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिवसीय रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अवश्य पधारे ंशम को आदर्श भक्त मंडल द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया।
