फॉलो करें

नवोदय में आयोजित शिक्षक पर्व में महान गुरू टैगोर व महामना पं.मालवीय की शिक्षा में योगदान को किया याद

57 Views
शिक्षक पर्व- 2021: विद्यालय परिसर में शिक्षक पर्व के तहत विद्यालय के तमाम विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन *स्वतंत्रता संग्राम में शिक्षकों की भूमिका* व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें लखीपुर ,काछार के प्रसिद्ध शिक्षाविद डाॅ शुभजीत चक्रवर्ती , राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व उप-प्राचार्य नेहरू काॅलेज तथा सुश्री बसना दास, व्याख्याता बंगाली भाषा, नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय पैलापुल ने अपने- अपने वक्तव्यों व बेहद मार्मिक अनुभवों से बच्चों व राष्ट्र के विकास में महान स्वतंत्रता सेनानी गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर, महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय, सर सैयद अहमद , महात्मा गांधी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, आदि शिक्षकों की भूमिका ,उनके कृतित्व व व्यक्तितव पर प्रकाश डाल कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ अब्दुल अजीज प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय काछार ने अतिथी शिक्षाविदों के असमी संस्कृति के अनुसार परम्परागत स्वागत कर अपने उद्बोधन में बताया कि हर दौर के शिक्षक ने अपनी भूमिका समाज व विद्यार्थियों को समय समय पर विशेष दिशा देने में निभाई है। कार्यक्रम संचालन सत्येन्द्र नारायण भूगोल व्याख्याता व सुखविन्द्र हिन्दी व्याख्याता द्वारा किया गया। उप-प्राचार्य सुधाकर शुक्ला द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल